16Mar

व्हीआईएसएम काॅलेज में वर्कशाॅप का हुआ आयोजन

व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज़ में संचालित जय इंस्टीटयूट आॅफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च महाविद्यालय में दिनांक 16/03/2024 को एक वर्कशाप का आयोजन हुआ। वर्कशाप का उद्देश्य नर्सिंग स्टाॅफ को डिलेवरी के समय एवं नवजात शिशु के जन्म पर होने वाली समस्याओं से निपटना था।

08Oct

VISM में 30वीं एसएनएआई बायनियल एम.पी. स्टेट कांफ्रेंस का समापन

VISM में 30वीं एसएनएआई बायनियल एम.पी. स्टेट कांफ्रेंस का समापन

06Oct

VISM में 30वीं एसएनएआई बायनियल एम.पी. स्टेट कांफ्रेंस शुरू

VISM में 30वीं एसएनएआई बायनियल एम.पी. स्टेट कांफ्रेंस शुरू

15Aug

व्हीआईएसएम् में मनाया गया 77 वा स्वतन्त्रता दिवस

सारे देश के साथ साथ व्हीआईएसएम में भी 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. प्रात: से ही संस्थान  परिसर में उत्सव सा माहोल था. जगह जगह राष्ट्र ध्वज के साथ रंग- बिरंगी पताकाये एवं  गुब्बारे लगाकर सजावट की गयी.  संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठोर ने ध्वजारोहण किया, बॉयज एवं गर्ल्स एनसीसी  के कैडेट्स ने  आकर्षक मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी. राष्ट्र गान के पश्चात संस्था के सभागार में विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमे महाविद्यालय के छात्र छात्राओ ने राष्ट्र भक्ति से पूर्ण प्रस्तुतियाँ दी.कार्यक्रम  की शुरुवात माँ सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुयी.छात्र -छात्राओ ने सामूहिक एवं एकल नृत्य  एवं लघु नाटिकाओं द्वारा देश  की आजादी एवं सुरक्षा पर अपना सब कुछ दाव पर लगा देने वालो  की स्मृतियों में जीवंत प्रस्तुति दी.

07Aug

व्हीआईएसएम में मनाया गया “विश्व स्तनपान सप्ताह ”

व्हीआईएसएम ग्रुप के अंतर्गत संचालित जय इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड रिसर्च में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया. समारोह में तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता एवं रंगोली  प्रतियोगिता आयोजित  की गयी. इस अवसर पर संस्थान की ग्रुप निदेशक डॉ प्रज्ञा सिंह ने अपने प्रेरक उदबोधन में बताया कि स्तनपान को प्रोत्साहित करने और दुनिया भर में शिशुओ के स्वास्थ्य में सुधार के लिए हर साल अगस्त माह की 01 से 07 तारीख  तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है .

26Jul

व्हीआईएसएम में मनाया गया ”कारगिल विजय दिवस”

आज दिनांक 26 जुलाई को  सारे देश के साथ साथ व्हीआईएसएम ने  भी ”कारगिल विजय दिवस” पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानो के प्रति सम्मान प्रकट किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 15  वी बटालियन एन. सी. सी. के कमांडिंग ऑफिसर प्रभारी कर्नल  आकाश शर्मा थे . सर्वप्रथम उन्होंने कारगिल युद्ध के कारणों एवं उसके नतीजो पर अपने विचार व्यक्त किये.