व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज़ ने को कैलाशवासी श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की 102वीं जन्मतिथि पर उनका पुण्यस्मरण किया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ इसके पश्चात् संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील कुमार सिंह राठौर, चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री मुकेश भदौरिया ने कैलाशवासी राजमाता साहेब के आदमकद चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. राठौर ने कहा कि राजमाता जी का योगदान राष्ट्र एवं समाज के लिये बहुत विशिष्ट रहा है। महारानी से प्रांरभ होकर राजमाता एवं लोकमाता तक का उनका सफर सर्मपण एवं शिक्षा - चिकित्सा के क्षेत्र में किये गए कार्यो का स्वर्णिम इतिहास रहा है। राजमाता जी ने अपना राजनीतिक जीवन तब प्रांरभ किया जब सामान्तः महिलाओं की इस क्षेत्र में उपस्थिति बहुत कम थी। उन्होंने स्कूल कॉलेज और हॉस्पिटल खोलकर पूरे ग्वालियर चम्बल संभाग को नई पहचान दी। व्हीआईएसएम राजमाता जी के सपनो के अनूरूप ही आगे बढ़ रहा है एवं गरीब ग्रामीण क्षे़त्रों में निःशुल्क शिविर का आयोजन कर रहा है। यह राजमाता जी के प्रति सच्ची श्रृद्धाजंली है। हम उनके बताऐं रास्ते पर भी चलने को कृत संकल्पित है। हम शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार नए प्रतिमान स्थापित कर रहें है। इन्ही उद्देश्यों को लेकर हमने संस्थान की स्थापना की थी और आज उस पर तेजी से बढ रहें है। यह श्रीमंत राजमाता के प्रति सच्चा प्रेम है, श्रृद्धाजंली है।