व्हीआईएसएम में आज आरोग्य भारती के राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ. अशोक कुमार वाष्र्णेय के मुख्य आतिथ्य में आरोग्य भारत विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आरोग्य भारती मध्य भारत प्रान्ताध्यक्ष डाॅ. एस पी बत्रा भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती तथा भगवान धन्वंतरी के माल्यार्पण से हुआ। अतिथियों के स्वागत के पश्चात् संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने डाॅ. वाष्र्णेय एवं डाॅ. बत्रा को व्हीआईएसएम के छात्र-छात्राओं से संवाद के लिये उपस्थित होने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि सम्पूर्ण राष्ट्र में आरोग्य का अलख जगाने वाले डाॅ. वाष्र्णेय ने अपना अमूल्य समय हमको दिया है। व्हीआईएसएम शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिये समर्पित संस्थान है। इसके द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों के पाॅच महाविद्यालय एवं व्हीआईएसएम अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। हमारे महाविद्यालय उत्कृष्ट शिक्षा के लिये जाना जाता है। सन् 2018 में इस महाविद्यालय की रविता यादव ने पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था इसके अतिरिक्त हाल ही में अनुपम कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस महाविद्यालय के 18 छात्र-छात्राओं ने सी.एच.ओ. परीक्षा मंे सफलता प्राप्त कर पूरे प्रदेश में अपना परचम लहराया है। पिछले दिनो हमारे फार्मेसी काॅलेज के 95 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है, हमारा व्हीआईएसएम अस्पताल भी ग्रामीण क्षेत्रों मंे लगातार निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर रहा है। मुख्य अतिथि डाॅ. अशोक वाष्र्णेय ने आरोग्य भारती द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहें कार्यो की जानकारी दी एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वस्थ्य रहने के टिप्स दियें, उन्होंने कहा कि हमें जीवन में सेवा भाव को प्राथमिकता पर रखना चाहिए जिसमें पहले देने एवं फिर कुछ पाने की अभिलाषा रखना चाहिए। हमको अपनी दिनचर्या प्रकृति के नियमों के अनुसार रखनी चाहिए हम जितने प्रकृति के करीब होंगे उतने ही सुखी होगेे हमको इन्ही नियमों का पालन करते हुए अपना ईम्युनी सिस्टम मजबूत करना होगा जिससे बिमारियाॅ हमसे दूर रहें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को भबिष्य के लिये शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह, नर्सिंग, फार्मेसी व पैरामेडीकल काॅलेज के प्राचार्यगण, व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल के डाॅक्टर्स सहित समस्त स्टाॅफ व छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें ।