व्हीआईएसएम ग्रुप के महाविद्यालय एव हॉस्पिटल ने मनाया विश्व एड्स दिवस

Date:2022-12-15 07:47:59

व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ़ स्टडीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टिट्यूट ऑफ़  नर्सिंग एंड रिसर्च में आज दिनांक 01 दिसंबर  को विश्व एड्स  दिवस  मनाया गया . इस अवसर पर महाविद्यालय  के छात्र – छात्राओ ने ग्राम बिलौआ एवं आंतरी  में जागरूकता रैली निकाली एवं महाविद्यालय में “एड्स से बचाव” विषय पर एक सेमिनार  आयोजित की गयी. जागरूकता रैली को थानाध्यक्ष बिलौआ  ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया .रैली के पश्चात  विद्यार्थियों ने  घर घर जाकर ग्रामवासियों को  एड्स महामारी से बचाव  के उपायों से सम्बंधित  पैम्पप्लेट्स बाटे तथा पोस्टरों  के माध्यम से लोगो को जागरूक किया . इसके पश्चात व्हीआईएसएम के सभागार में एक  सेमिनार का आयोजन किया गया . जिसमे ग्रुप के समस्त महाविध्यालयो के छात्र छात्राओ ने भाग लिया .सेमिनार में व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के चिकित्सको ने एड्स बीमारी के कारण , लक्षण एवं उपाय के बारे में जानकारी दी.साथ ही बताया कि  चुकि आप नर्सिंग के विधार्थी है अतः आपसे विशेष अपेक्षा की जाती है कि आप प्रत्येक बीमारी के कारणों के निदान का प्रचार- प्रसार करे .इस अवसर पर संस्थान की ग्रुप निदेशक डॉ प्रज्ञा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज विज्ञानं ने  चिकित्सा क्षेत्र में नई  नई तकनीक से  कई बीमारीयो का ईलाज संभव बनाया है . नर्सिंग के विद्यार्थियों पर बीमारी के बारे में जनमानस को जागरुक करने का विशेष दायित्व है ताकि मानवता स्वस्थ एवं  खुशहाल रह सके.  हमारा महाविद्यालय एवं व्हीआईएसएम हॉस्पिटल इस दिशा में सतत प्रयत्नशील है एवं इसी ध्येय को ध्यान में रखकर व्हीआईएसएम हॉस्पिटल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में  निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाये जा रहे है . इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर , नर्सिंग प्राचार्य , हॉस्पिटल स्टाफ एवं समस्त महाविध्यालयो के छात्र छात्राओ सहित समस्त टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे