जेआईएनआर की छात्रा रिचा यादव ने सीएचओ की परीक्षा में प्रदेश में पाया 15वां स्थान

Date:2020-12-29 07:30:12

व्हीआईएसएम ग्रुप के अन्तर्गत संचालित जय इंस्टीटयूट आॅफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च की छात्रा रिचा यादव ने मध्यप्रदेश कम्यूनिटी हेल्थ आॅफिसर (ब्भ्व्)की परीक्षा मंे प्रदेश भर में 15वां स्थान प्राप्त कर जय इंस्टीटयूट आॅफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च को गौरवान्वित किया है। उक्त परीक्षा में प्रदेश भर के नर्सिंग महाविद्यालयों के हजारो छात्र-छात्राऐं सम्मलित हुए थें। जिसमें जय इंस्टीटयूट के 16 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। सम्भवतः प्रदेश के किसी भी महाविद्यालय से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं में यह संख्या सर्वाधिक है। उक्त परीक्षा में बीएससी नर्सिंग के चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपने रेगुलर स्ट्डी के साथ-साथ सीएचओ की भी तैयारी की एवं विना किसी कोचिंग का सहारा लिये महाविद्यालय के लिये गर्व का क्षण  लाकर शानदार उपलब्धि हासिल की। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने उत्तीर्ण हुए समस्त छात्र-छात्रओं को बधाई देते हुए कामना की कि उत्तीर्ण विद्यार्थी अपने भविष्य के कार्य क्षेत्र में भी अपने महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। उन्होनें इस सफलता के लिये संस्थान की ग्रुप डायरेक्टर डाॅ. प्रज्ञा सिंह, प्राचार्या प्रो. रक्षा कुलश्रेष्ठ सहित समस्त टीचिंग स्टाफ की प्रंशसा करते हुए कहा कि उनके सतत् प्रयासो एवं मार्गदर्शन के कारण ही महाविद्यालय के इतने अधिक विद्यार्थियों का सीएचओ परीक्षा में चयन हो सका है। उन्होंने यह भी बताया कि इंस्टीटयूट की सीएचओ परीक्षा पास प्राध्यापिका द्वारा अपने अनुभव का उपयोग करते हुए छात्र-छात्राओं को परीक्षा की बारिकियों से अवगत कराया। जिसके कारण उन्हें प्रथम प्रयास में ही सफलता मिल सकी। यह हमारे इंस्टीटयूट के प्राध्यापको की कार्य के प्रति समर्पण एवं उपयुक्त मार्गदर्शन देने की क्षमताओं का प्रमाण है। महाविद्यालय इस उपलब्धि के लिये समस्त उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का अभिवादन करता है एवं प्राध्यापको को बधाई देता है। संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर ने इस उपलब्धि पर हार्दिंक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को बधाई दी।