व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल ने लगाया चिकित्सा शिविर

Date:2021-01-11 08:20:26

व्हीआईएसएम ग्रुप के अन्तर्गत संचालित व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल ने आज दिनांक 09/01/2021 को जौरासी हनुमान मंदिर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों की विभिन्न बीमारियों से सम्बन्धित जाँचे की गई एवं उनकी चिकित्सा की गई। व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल के चिकित्सकों ने विशेषकर महिलाओं एवं वृद्ध जनों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के तरीके बताए। शिविर में लगभग 60 से अधिक रोगियों को चिकित्सा लाभ दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने कहा कि व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल अपनी स्थापना के समय से ही आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा शिविरों का आयोजन करता रहा है। हमारे हाॅस्पिटल का एक ही मिशन है  मानवता की सेवा इसी उद्देश्य के लिये हाॅस्पिटल में प्रत्येक शनिवार को निःशुल्क ओपीडी रखी जाती है जिसमें विशेषज्ञ डाॅक्टर्स द्वारा रोगियों का परीक्षण कर उन्हें समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही आयुष्मान योजना से सम्बद्ध होने से व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल में चिकित्सा लाभ ले रहे लोगों को योजना का लाभ मिलने लगा है। अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। जिसमें न केवल आस-पास के बल्कि दूर दराज के रोगी भी अपनी चिकित्सा के लिये आते है। उन्होंने कहा कि यह 2021 वर्ष का पहला चिकित्सा शिविर है एवं समय समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन किये जाते रहेंगे। इस अवसर पर व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल के सुप्रिनटेडेंट डाॅ. हाकिम सिंह दण्डौतिया ने उपस्थित  लोगों  को बीमारियों से बचने के तरीके बताते हुए प्राथमिक चिकित्सा के टिप्स दिये। शिविर में  डायरेक्टर मनोज कुमार एवं अस्पताल के डाॅक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाॅफ के सदस्यगण उपस्थित रहे।