व्हीआईएसएम ग्रुप के अन्तर्गत संचालित जय इंस्टीटयूट आफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च में आज दिनांक 07/04/2021 को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पोस्टर प्रेजेन्टेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता ‘‘एक निष्पक्ष और स्वस्थ्य दुनिया का निर्माण’’ थीम पर आयोजित की गई छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढकर हिस्सा लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में ज्योति कुशवाह बीएससी नर्सिंग प्रथम स्थान, अरशद रजा एवं रहबर रजा जीएनएम द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान एवं मोह. हसन अन्सारी जीएनएम द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में महामारी के दौर में विश्व स्वास्थ्य दिवस का महत्व कई गुना बढ गया है इस दिवस पर हमें अत्यधिक लोगो को विभिन्न बिमारियों विशेषकर वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी से बचने का संदेश देना चाहिए। इस दिशा में हमारा व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल अथक प्रयास कर रहा है आस-पास के ग्रामीणी ईलाको में एक तरह से जागरूकता अभियान चलाकर हम बिमारी को रोकने का भरकस प्रयास कर रहें है उन्होने उपस्थित सभी लोगो से कहा कि बचाव ही सर्वश्रेष्ठ उपचार है । पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गए। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, समूह निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह, व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल निदेशक मनोज कुमार, नर्सिंग प्राचार्या, फार्मेसी प्राचार्य सहित समस्त स्टाॅफ व छात्र-छात्राऐं उपस्थित थें।