व्हीआईएसएम महाविद्यालय में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिथि के रूप में श्रीमती माया सिंह पवैया जी व समाजसेवी श्री मुकेश भदौरिया जी ने परिसर में पौधे रोपे। संस्था के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर व समस्त स्टाॅफ ने परिसर में ही कई पौधो का रोपण किया । लोगो ने बढ़े उत्साह के साथ पौधे लगाये और साथ ही समस्त सदस्यों ने यह शपथ ली कि अपनी जिंदगी के हर एक खुशी के पल में एक पौधा अवश्य लगाऐंगे। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने पर्यावरण की महता बताते हुए कहा कि आज के समय मंे जो विभिन बिमारियाॅ एवं विकार मानव जाति को परेशान किये हुए उन सब के पीछे मूलकारण हम सभी का पर्यावरण के प्रति उदासीनता है। हमने अंसख्य मात्रा में कार्बन उत्सर्जित कर पर्यावरण संतुलन खराब किया है जिसके कारण न केबल वायुमंडल बल्कि हमारी नदियाॅ एवं समुद्र भी प्रदुषित हुए है। हम आज स्वस्थ वातावरण में स्वास नहीं ले पा रहें है । पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल भी जरूरी है। कार्यक्रम में संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह सहित समस्त स्टाॅफ मौजूद रहा।