व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज़ मंे आज दिनांक 05/02/2022 को विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ वसन्तोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रांरभ संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। संस्था के विद्यार्थियों, प्राध्यापको एवं कर्मचारीगण द्वारा माँ सरस्वती की वंदना की गई । संस्थान की छात्राओं ने आकर्षक रंगोलियो से विभिन्न प्रकार की आकृतिया बनायी इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी दिये गए। छात्र -छात्राओं ने कविता पाठ किया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने कहा कि भारत वर्ष की संस्कृति हमें प्रतिदिन त्योहार मनाने का अवसर देती है। आज वंसत पंचमी का त्योहार है इस दिन हम सभी कला, गायन एवं विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा आराधना करते है । हमारे समाज में प्रचलन है कि इसी दिन से बच्चो को पढ़ना लिखना सिखाना प्रांरभ किया जाता है। सभी लोग पीले वस्त्र धारण करते है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरसो के पीले रंग के पुष्प हमें आभास कराते है कि प्रकृति भी हमारे उत्सव में शामिल है। हम सभी को आज इस बात की प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि हम अपने अध्यनन के प्रति पूरी तरह समर्पित रहें। विद्यार्थियों के लिये सही अर्थो में सही सरस्वती पूजन है। इस अवसर पर संस्थान की ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह, समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यगण, व्हीआईएसएम हॉस्पिटल स्टॉफ के साथ-साथ छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।