व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज के चेयरमैन डॉ. सुनील कुमार सिंह जी के पिताजी स्व. श्री गुरूबख्श सिंह राठौर जी की सातवीं पुण्यतिथि महाविद्यालय में 22 फरवरी को मनाई गई। इस मौके पर व्हीआईएसएम ग्रुप की निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि स्व. श्री गुरूबख्श सिंह जी ने अपने जीवन में शिक्षा व कृषि के क्षेत्र में अनेक उल्लेखनीय कार्य किये। उन्होने बताया कि स्व. श्री गुरूबख्श सिंह जी का जन्म सन् 1919 में सनौड़ा ईश्वरी जिला फरूर्खाबाद उ.प्र. में हुआ। गॉव में दूर-दूर तक शिक्षा व्यवस्था नही थी, उनके अथक प्रयासो से गॉव में सर्वप्रथम प्राइमरी स्कूल स्थापित किया साथ ही स्वयं की भूमि पर सन् 1972 में जूनियर हाई स्कूल खोला गया। इसके साथ-साथ उन्होंने गरीब वर्ग व किसानो की मदद की एवं उनके बच्चो को शिक्षा प्रदान कराई। साथ ही डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया एक इतिहासकार, षिक्षाविद् एवं समाजसेवी थे। स्व. श्री गुरूबख्श सिंह राठौर जी से प्रेरणा लेकर उनके सपनो को आगे बढ़ाते हुए उनके पुत्र डॉ. सुनील राठौर ने उन्ही के नाम से सन् 2004 में गुरूबख्श सिंह कल्याण समिति की स्थापना की एवं 2006-07 में व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज की स्थापना की जो कि आज अपने उन्नति के पथ पर अग्रसर है। उनके सुपुत्र डॉ. सनील कुमार सिंह राठौर जी ने एक कदम आगे बढते हुए जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्हीआईएसएम हॉस्पिटल की भी स्थापना की। अंत में संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह, सहित समस्त स्टॉफ व छात्र-छात्राओं ने स्व. श्री गुरूबख्श सिंह जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये एवं दो मिनट का मौन धारण किया।