व्हीआईएसएम संस्थान में आज दिनांक 08/03/2022 को अंतररास्ट्रीय महिला दिवस उत्साह से मनाया गया. संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर ने संस्थान की महिला कर्मचारियों का सम्मान किया. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए .महिला सदस्यों के ग्रुप बनाकर खेल एवं अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी . खेलो में चेयररेस , बलून गेम एवं गोल गप्पे खाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया .प्रतिभागियों के एक ग्रुप ने आकर्षक फैंसी ड्रेस का आयोजन किया. लधु कविता पाठ का भी एक सेशन हुआ जिसमे गंभीर एवं हास्य दोनों विषयो की प्रस्तुति हुई . अतः में स्वल्पाहार का भी आयोजित हुआ.इस अवसर पर श्रीमती राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया बहुत आंगे बढ़ चुकी है . जीवन के हर क्षेत्र में महिलाये प्रथम पंक्ति में है .नारी सशक्तिकरण के दोर में महिलाओ ने नए कीर्तिमान स्थापित किये है .जमी से लेकर आसमान तक हर क्षेत्र में नित नये अध्याय जोड़े जा रहे है. दुनिया को कोरोना महामारी के आतंक से राहत दिलाने वाली कोविशिल्ड वेक्सिन भी एक महिला वैज्ञानिक की ही खोज थी . विशेष उल्लेखनीय यह है कि व्हीआईएसएम संस्थान के संचालन में महिला शक्ति की अहम् भूमिका है. चेयरपर्सन, ग्रुप निदेशक एवं तीन महाविध्यालयो के प्राचार्यागण पूरी दक्षता के साथ अपनी भूमिका निभाते हुए संस्थान को प्रगति के नए मुकाम तक ले आये है. यह उन्ही के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि पूरे मध्यभारत में व्हीआईएसएम ग्रुप शिक्षा के क्षेत्र में एक ब्रैंड बनकर उभरा है .संस्थान की कई छात्र छात्राओ ने न केवल अकादमिक स्तर पर बल्कि सीएचओ परीक्षा में भी शानदार रिकॉर्ड बनाये है. संस्थान का व्हीआईएसएम हॉस्पिटल चिकित्सा क्षेत्र का नया प्रकाश स्तम्भ है जो रुग्ण लोगो की चिकित्सा सेवा का दायित्व पूरी जिम्मेदारियों से निभा रहा है. श्रीमती राठौर ने संस्थान की महिला सदस्यों का शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया.इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील कुमार सिंह राठौर , ग्रुप निदेशक डॉ प्रज्ञा सिंह , महाविध्यालयो के प्राचार्य गण , प्राध्यापक ,छात्र छात्राओ के साथ साथ समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे.