व्हीआईएसएम् में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस

Date:2022-04-14 06:29:09

व्हीआईएसएम के जय इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एवं रिसर्च  के तत्वाधान  में आज विश्व स्वास्थ्य दिवस समारोह पूर्वक मनया गया । मुख्य अतिथि शासकीय  मानसिक चिकित्सालय के विभागाध्यक्ष  डॉ. अमन किशोर थे। कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। डॉ. किशोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम प्रतिवर्ष 07 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाते है, आज का दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना का दिन है। इस दिन को मनाने की शुरुवात 1950 से हुई है।  इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम है व्नत च्संदमजए व्नत भ्मंसजीष् इस दिन को मनाने का उद्देश्य  लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। पिछले कुछ वर्षो के दोरान इस दिवस को मनाने का महत्व और अधिक बढ़ा है । लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं स्वयं भी अपने आपको स्वस्थ रखना आज हर नागरिक का प्रथम कर्तव्य है। आज भी  दुनिया के कई देश महामारी के शिकार बने हुए है। उनके पास  सामान्य स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक दवाये एवं देखभाल का  अभाव है। कोरना महामारी में हमने देखा कि मानव जीवन ने कितनी विपत्तिया झेली है। लाखो लोंग चिकित्सा के आभाव में असमय चले गएं। यदि  हम सब स्वास्थ्य की प्रति जागरूक होते, आवश्यक बचाव रखते, अपनी इम्युनिटी को मजबूत बनाये रखते तो इस महामारी को आसानी से काबू किया जा सकता था। इसके अत्तिरिक्त अन्य बीमारियों ने भी मानवीय जीवन में परेशानी  खडी कर  रखी है। यह सब हम लोगो का स्वास्थ्य के प्रति जागरूक न होने का परिणाम ही है। इसलिए आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हम संकल्प ले कि इस दिवस को मात्र ओपचारिकता से नहीं बल्कि सही अर्थो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के रूप में मनाये ताकि यह धरती अधिक स्वस्थ एवं रहने लायक बन सके । इस अभियान में आप की भूमिका अधिक मायने रखती  है क्योंकि आप नर्सिंग क्षेत्र के विद्यार्थी है जो स्वास्थ आदोलन के अग्रणी योद्धा है । मुझे आशा है कि आज आप सभी इस दिशा में सक्रिय रहेगे। मेरी शुभकामनाये आपके साथ है । इस अवसर  पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमे 30 छात्र छात्राओ ने भाग लिया । प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा कु. टीशा एवं जय देवी ने जीता, जबकि द्वितीय पुरस्कार जीएनएम प्रथम वर्ष के छात्र संजय, मुकेश एवं जानिसार को प्राप्त हुआ।
 इस अवसर पर संस्थान  की चेयरपर्सन श्रीमती  सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह, नर्सिंग प्राचार्या प्रो. रक्षा कुलश्रेष्ठ सहित  जय इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एवं रिसर्च के समस्त छात्र छात्राओ सहित समस्त टीचिंग एवं नॉन टचिंग स्टाफ उपस्थित रहे