व्हीआईएसएम के नर्सिंग महाविद्यालय जय इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड रिसर्च में आज दिनांक 12/05/2022 को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस उत्साह से मनाया गया. इस अवसर पर नर्सिंग की विश्व प्रसिद्ध हस्ती फ्लोरेंस नाईटीन्गल के नर्सिंग क्षेत्र में किये गए कार्यो को स्मरण किया गया एवं उनके आदर्शो पर चलने की प्रतिबद्धता दोहरायी गयी. कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती के माल्यार्पण से हुआ.कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर थी. अपने उद्बोधन में श्रीमती राठौर ने याद दिलाया कि नर्सिंग डे फ्लोरेंस नाईटीन्गल का जन्म दिवस है .प्रत्येक 12 मई को हम उस महान आत्मा को याद कर नर्सिंग के आदर्शो का स्मरण करते है. नर्सिंग का कार्य एक ईश्वर प्रदत्त कार्य है. यह किसी भी प्रकार की पूजा से बढकर मानवता की सच्ची सेवा है, आप नर्सिंग के छात्र छात्राओ पर नर्सिंग के आदर्शो का अनुपालन करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है . हमारा जय इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड रिसर्च इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर ही अपना शैक्षणिक कैलेंडर बनाता है कि छात्र छात्राओ को शिक्षा के साथ साथ नर्सिंग के संस्कार भी मिलते रहे. हमारे परिसर में स्थित व्हीआईएसएम हॉस्पिटल नर्सिंग की प्रायोगिक शिक्षा का सबसे सुलभ साधन है. मेरा आप सबसे अनुरोध है कि अपने ज्ञान का रचनात्मक उपयोग करे .समाज के लिए उपयोगी बने .इस अवसर पर संस्थान की ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह ,नर्सिंग प्राचार्या प्रो. रक्षा कुलश्रेष्ठ, व्हीआईएसएम हॉस्पिटल का नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहा .....