व्ही एस आई एम में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस

Date:2022-08-06 06:19:31

व्हीएसआईएम ग्रुप ऑफ़ स्टडीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टिट्यूट ऑफ़  नर्सिंग एंड रिसर्च में  आज विश्व जनसंख्या दिवस  मनाया गया .  इस वर्ष  विश्व जनसंख्या दिवस   की थीम थी  “अवेयरनेस अबाउट द इफ़ेक्ट ऑफ़ ओवर पापुलेशन ऑन डेवलपमेंट एंड नेचर”. महाविद्यालय में इस अवसर पर जनसंख्या विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे छात्र छात्राओ ने उत्साह से भाग लिया. विषय पर विद्यार्थियों ने अपनी सोच को  बहुरंगी एवं विचारोत्तेजक पोस्टर बनाकर अभिव्यक्त किया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रक्षा कुलश्रेष्ठ,फार्मेसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज गोयल एवं पैरामेडिकल महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूजा गुप्ता उपस्थति रही . निर्णायको ने समस्त प्रतियोगियों की कृति को अवलोकन के पश्चात विजेताओं की घोषणा की . जिसमे प्रथम स्थान कु. श्यामा प्रिया बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष , द्वितीय  स्थान अंकित कुमार  बीएससी नर्सिंग द्वितीय  वर्ष एवं कु शालिनी भदोरिया बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष ने प्राप्त किये .इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुनील कुमार सिंह राठौर ने  विजेताओ को बंधाई देते हुए  समस्त प्रतिभागियों के प्रयासों की भी प्रशंसा की . उन्होंने कहा वास्तव में आज के समय में बढती जनसंख्या एक ज्वलंत मुददा है  एवं पूरी दुनिया के संसाधन भी महामारी एवं  भूख -कुपोषण का समाधान नहीं कर पा रहे है . हमारे देश में जनसँख्या को लेकर नजरिये में बदलाव आया है . अब हम अपनी विशाल जनसँख्या को एक संपदा मानकर  नीतियां बना रहे है . आज हम दुनिया में एक नोंजवान देश की पहचान रखते है. हमारी इस सम्पदा ने विकास की गति को बढाने का काम किया  है .उन्होंने छात्र छात्राओं से आव्हान किया कि वे भी अपने उर्जा का उपयोग व्यक्तिगत उन्नति के साथ साथ राष्ट्र के सर्वंगीण विकास में करे. हमारे संस्थान से उत्तीर्ण हुए विधार्थी आज देश विदेश में कार्य कर रहे है . अब आपको भी नया मुकाम हासिल करना है . अंत:में  संस्था की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर ने विजेताओ को प्रमाण पत्र वितरित किये . इस अवसर पर ग्रुप निदेशक डॉ प्रज्ञा सिंह एवं प्राध्यापकगण उपस्थित रहे .