व्ही आई एस एम ग्रुप ऑफ़ स्टडीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड रिसर्च में दिनांक 01/08/2022 से दिनांक 08/ 08 2022 तक “विश्व स्तन पान सप्ताह” मनाया गया . सप्ताह भर चले समारोह में अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया .समारोह के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग एवं प्रेसेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं विषय से सम्बंधित बिन्दुओ पर प्रेजेंटेशन हुए . प्रत्येक प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया .अंतिम दिन समापन समारोह में विजेताओ को पुरस्कार बाटे गए.कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ . संचालन प्रो रिजा राजू ने किया . समापन समारोह में सर्वप्रथम नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रक्षा कुलश्रेष्ठ ने विश्व स्तनपान सप्ताह मनाने के कारणों एवं आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि “विश्व स्तन पान सप्ताह” मनाने का प्रारंभ सन 1992 से हुआ है एवं यह प्रति वर्ष 01 अगस्त से 07 अगस्त तक मनाया जाता है. इस वर्ष की थीम है “स्टेप उप फॉर ब्रेस्टफीडिंग: एज्युकेट एंड सपोर्ट” . सप्ताह मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य स्तनपान के प्रति जागरूकता पैदा करना एवं प्रेरित करना है जिससे स्वस्थ शिशु का विकास हो .इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर ने “विश्व स्तन पान सप्ताह” की थीम पर प्रकाश डाला . कार्यक्रम की संचालिका ने विजेताओ की घोषणा की जिसमे पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान दिव्य प्रकाश , बी एससी चतुर्थ वर्ष , द्वितीय स्थान श्यामा प्रिया , बी एससी तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान प्रिया राज बी एससी प्रथम वर्ष ने प्राप्त किये.रंगोली प्रतियोगिता में अंकित कुमार बी एससी द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, सुप्रिया सोनम बी एससी तृतीय वर्ष एवं काजल एवं मोहम्मद शमियुल बी एससी प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा संगम एवं सुरुचि बी एससी द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किये .स्पीच प्रोग्राम में प्रथम स्थान टीशा सेंगर बी एससी तृतीय वर्ष,द्वितीय स्थान भास्कर बी एससी चतुर्थ वर्ष एवं प्रिया बी एससी प्रथम वर्ष तथा रमा शंकर एवं एहतेशाम बी एससी द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किये .इसके अत्तिरिक्त जी एन एम प्रथम वर्ष की निशा, खुशबु, निकिता , कोमल एवं लाली को सांत्वना पुरस्कार दिए गए . चेयरपर्सन एवं समूह निदेशक ने सभी विजेताओ को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये. इस अवसर पर व्हीआईएसएम ग्रुप के प्राचार्य गण डॉ. मनोज गोयल एवं डॉ. पूजा गुप्ता सहित फैकल्टी एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे .