मेजर ध्यान चन्द्र जी की जयंती पर व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ़ स्टडीज में भी “राष्ट्रीय खेल दिवस” पूरे उत्साह से मनाया गया. रंग बिरंगे ध्वज पूरे परिसर को खुशनुमा माहोल प्रदान कर रहे थे . छात्र छात्राओ के लिए विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी . सर्वप्रथम सभी विधार्थियों ने एकत्र होकर खेल भावना विकसित करने के शपथ ली. तत्पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताए प्रारंभ हुई जिसमे 100 मीटर रेस, क्रिकेट . बेडमिन्टन . वोलीबॉल एवं टग ऑफ़ वॉर की प्रतियोगिताये हुई जिसमें निर्णायको द्वारा दिए निर्णयानुसार १०० मीटर दोड में कृष्ण अवतार प्रथम , हितेश सिंह राना द्वितीय एवं गौरव कौरव तृतीय स्थान पर रहे गर्ल्स की दोड़ में वर्षा प्रथम , खुशबू द्वितीय एवं सिमरन तृतीय स्थान पर रहे .वोली बॉल में टीम -3 विजेता एवं टीम -2 उपविजेता रही.क्रिकेट में टीम -1 विजेता एवं टीम -6 उप विजेता रहे. बैडमिंटन में बॉयज अनिल प्रजापति प्रथम , हिमांशु सिंह द्वितीय एवं मोहम्मद रुस्तम अली तृतीय रहे. जबकि गर्ल्स में सरस्वती प्रथम,शिवानी गुप्ता द्वितीय एवं कृष्णा यादव को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया .रस्सा खेच में गर्ल्स ग्रुप में बी एस नर्सिंग तृतीय बी फार्मा प्रथम एवं बॉयज में बी एस नर्सिंग प्रथम विजेता रहे
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ सुनील राठौर ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया . निरोगी काया के लिए खेल कूद अत्यावश्यक है . खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए . खेल से हम ना केवल शारीरिक रूप से पुष्ट होते है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बनता है . खेल हमें अनुशासन सिखाते है . आज का दिन हमारे दिग्गज खिलाडी मेजर ध्यानचंद का जन्म दिन है ,ध्यानचंद ने हाकी के खेल में देश का पूरी दुनिया में परचम फहराया.लगातार कई वर्षो तक हम ओलंपिक चैंपियन रहे . उनकी याद को चिरस्थायी बनाने के लिए ही भारत सरकार ने 29 अगस्त को खेल दिवस घोषित किया है.आज हम देख रहे है कि देश कई खेलो में दुनिया भर में नई कहानी लिख रहा है . अब मात्र क्रिकेट ही हमारे लिए गर्व का विषय नहीं है बल्कि हाकी , भालाफेक , कुश्ती , बेडमिन्टन इत्यादि खेल में भी हम काफी आंगे है .शतरंज में तो प्रथम 10 मे से 05 खिलाडी हमारे देश के ही है .आज भारत सरकार खेलो पर पर्याप्त ध्यान दे रही है. हम विश्व कप महिला जूनियर , विश्व कप हाकी खेलो का निकट में आयोजन कर रहे है.खेलो के क्षेत्र में हमारे बढ़ते कदम हमें विश्व में अलग पहचान दे रहे है . अतः में संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर एवं ग्रुप निदेशक डॉ प्रज्ञा सिंह ने विजेताओ- उप विजेताओ को पुरस्कार वितरित किये.इस अवसर पर नर्सिंग प्राचार्या , फार्मेसी प्राचार्य , पैरामेडिकल प्राचार्या सहित सभी शेक्षणिक एवं गैर शेक्षणिक स्टाफ सहित छात्र छात्राए उपस्थित रहे .