व्हीआईएसएम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज़ ने मनाया ‘‘वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे ’’

Date:2022-10-11 05:44:00

व्हीआईएसएम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज में सारे विश्व के साथ-साथ वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। सारे परिसर को रगं बिरंगे गुब्वारो, ध्वजो एवं रंगोली से सजाया गया था। संस्थान के सभागार में हुए कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने फिजियोथैरेपी के महत्व एवं आवश्यकता को दर्शाते हुए एक लद्यु नाटिका प्रस्तुत की।  जिसमें बताया गया कि समय पर दिया गया फिजियोथैरेपी ट्रीटमेंट गंभीर से गंभीर शारीरिक व्याधियों का अचूक ईलाज है। छात्र-छात्राओं के मध्य विषय से सम्बन्धित पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता भी हुई जिसमें प्रतिभागियों ने फिजियोथैरेपी की अपार संभाबनाओं के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी दी। साथ ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने दतिया जिले के किला चौक से एक जागरूकता रैली भी निकालकर बैनर एवं तख्तियों से जागरूकता का संदेश दिया। निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियो के प्रयासो की सराहना करते हुए  प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा करते हुए बताया कि बी.पी.टी. कोर्स की रौनक ने प्रथम स्थान, प्रियल पाठक ने द्वितीय स्थान एवं आरजू तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने उपस्थित प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे के उपलक्ष्य मंे शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष के वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे की थीम है ‘‘प्रिवेशन एण्ड मैनेजमेंट ऑफ आस्टियोअर्थिटिस’’। यह हमारा सौभाग्य है कि हम इस महत्वपूर्ण एवं अत्यन्त उपयोगी पाठ्यक्रम को चला रहें है। आज फिजियोथैरेपी का कोर्स करना न केबल रोजगार की गांरटी देता है बल्कि पीडित मानवता की सेवा करने की शक्ति देता हैं । आज जिस उत्साह से विद्यार्थियों ने कार्यक्रम मंे सहभागिता की है उससे मुझे विश्वस हो गया है कि यह विद्यार्थी अपने उद्देश्य को जानते है और भविष्य में भी अच्छा कार्य करेंगे। फिजियोथैरेपी विषय पर अभी भी लोगो को जागरूक करना एवं बहुत कुछ बताना बाकी है। हालाकि चिकित्सा की यह पद्वति हमारे देश में सदियो पुरानी है एवं ग्रामीण क्षेत्रों एवं घर परिवार में प्राथमिक उपचार का प्रथम साधन है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को कठोर परिश्रम करने की सलाह दी एवं कहा कि उनके प्रयासो में हमारा पूरा सहयोग है। प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को समृति चिन्ह एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किये गए। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह सहित पेरामैडिकल प्राचार्या एवं छात्र-छात्राऐं सहित समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहें।