व्हीआईएसएम कॉलेज मे माँ दुर्गा की प्रतिमा का धूम धाम से हुआ विसर्जन

Date:2022-10-11 05:54:56

शारदीय नवरात्री के समापन के साथ ही  व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ़ स्टडीज में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा का विधिवत धूम धाम से विसर्जन किया गया . नो दिन चले इस उत्सव में छात्र छात्राओ ने व्यवस्था संभाली . प्रति दिन नई नई रंगोली प्रतिस्पर्धा आयोजित कर गरबा-डांडिया की प्रस्तुति कर माँ की आराधना की गई. नवे दिन कन्या भोज का आयोजन हुआ जिसमे आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो के बालक- बालिकाओ  को भी भोजन कराया गया. छात्र छात्राओ ने माँ की जय – जयकार करते हुए विसर्जन कार्यक्रम में हिस्सेदारी ली. इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने भारतीय संस्कृति को  परिभाषित करते हुए बताया कि नवरात्री उत्सव हमारी चेतना जाग्रति का उत्सव है . शक्ति की आराधना का पर्व है . वेसे तो हिन्दू समाज में प्रति दिन कोई न कोई उत्सव होता रहता है किन्तु नव रात्रि की दुर्गा पूजा उत्सव का इसमें विशेष महत्त्व है  यह नो दिन तक उर्जा संचार करने वाला पर्व है. उन्होंने विद्यार्थियों को आव्हान किया कि उन्होंने जिस उत्साह एवं भावना से उत्सव का संचालन किया है वह उनमें  समाज में भी एकता के साथ काम करने की भावना  विकसित करेगी. इसके पश्चात दशहरे पर्व के पावन पर्व पर संस्थान के वाहनों का पूजन किया गया. संध्या के समय परिसर मे रावण पुतला  दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ | इस मोके पर संस्थान कि चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह व महाविद्यालय के अधिकारीगण सहित समस्त स्टाफ व छात्र – छात्रायें उपस्थित रहे...