आज व्हीआईएसएम ग्रुप के अन्तर्गत संचालित जय इंस्टीटयूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेंस एण्ड रिसर्च द्वारा फार्मेसी महाविद्यालयों की ग्वालियर नोडल वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में महिला व पुरूष वर्ग दोनो ही ग्रुप के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज़ के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के महिला वर्ग में रूस्तम जी महाविद्यालय एवं एमआईटीएस के मध्य फाईनल मुकाबला हुआ। इसमें एमआईटीएस की महिला टीम ने विजयश्री प्राप्त की। प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में जेआईपीएसआर, एनआईपीएस, रूस्तम जी, एमआईटीएस, यूआईटी शिवपुरी ने भाग लिया। अंतिम मुकाबला रूस्तम जी महाविद्यालय एवं एमआईटीएस के मध्य हुआ जिसमें एमआईटीएस महाविद्यालय ने कडे सघर्ष के पश्चात् विजेता ट्राफी अर्जित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राठौर ने उपस्थित समस्त खिलाडियों छात्र-छात्राओं से कहा कि पहला मंत्र निरोगी काया । खेल कूद हमको स्वस्थ्य एवं निरोगी रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है ये हमारे जीवन का अभिन्न अंग है स्वस्थ्य शरीर में खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है । अंत में विजेता व उपविजेता टीमों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह, फार्मेसी प्राचार्य, स्पोर्टस ऑफिसर वीपीएस भदौरिया एमआईटीएस महाविद्यालय, रनवीर सिंह आरजेआईटी महाविद्यालय,, मुलायम सिंह जेआईपीएसआर महाविद्यालय,, वीजेन्द्र मिश्रा एनआईपीएस महाविद्यालय,, व छात्र-छात्राऐं मौजूद रहें।