आज व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ़ स्टडीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड रिसर्च में नए प्रवेशित छात्र छात्राओ की फ्रेशेर इंट्रोडक्शन पार्टी “नव्यम 2k22 “ का आयोजन किया गया. फ्रेशेर पार्टी संस्थान के “ गुरुबक्श सिंह सभागार” में आयोजित हुयी. पार्टी का शुभारम्भ माँ सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ . प्रारंभ में छात्र छात्राओ द्वारा बारी बारी से ग्रुप में अपना परिचय दिया गया. . तत्पश्चात मधुर संगीत पर डांस की प्रस्तुति हुई . फिल्मी गानों पर एकल एवं युगल डांस तथा विभिन्न गाने प्रस्तुत किये . छात्र छात्राओ ने विभिन्न रंग बिरंगे परिधानों में रैंप वाक कर सभी का ध्यान आकर्षित किया . कार्यक्रम के बीच में स्टैंडिंग कामेडी कर एंकर ने समां बांध दिया . उपस्थित छात्र छात्राओ ने करतल ध्वनि से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया.. कार्यक्रम का सभी ने भरपूर आनंद लिया.
कार्यक्रम के अंत में संस्था के चेयरमैन डॉ .सुनील राठौर ने सम्बोधित करते हुए छात्र छात्राओ को कहा कि नर्सिंग शिक्षा आज के समय की सबसे महत्वपूर्ण एवं उपयोगी शिक्षा है. आपको अपना समय एक साधक के रूप में ज्ञानार्जन में लगाना चाहिए. आज किया गया कठोर परिश्रम आपके लिए सुनहरा भविष्य के द्वार खोलेगा . कोरोना महामारी के दोर में एवं उसके बाद नर्सिंग एक बड़ा रोजगार प्रदाता क्षेत्र है . जो आज लगन से शिक्षा ग्रहण करेंगे वे अपनी डिग्री या डिप्लोमा के बाद बेहतर अबसर पाएंगे .हमारा महाविद्यालय विद्यार्थियों की नियमित कक्षा में उपस्थित एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण पर विशेष जोर देता है यह विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी पहलू है . सुयोग्य शिक्षकगण आपके मार्गदर्शन के लिए सदैव उपलब्ध है . इस संस्थान के कई विधार्थी देश विदेश में संस्थान का नाम रोशन कर रहे है . मै’ आपसे उम्मीदकर्ता हू कि आप भी संस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ाएंगे.उन्होंने नए विधार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि महाविद्यालय उनके भविष्य निर्माण में सदेव सहयोगी रहेगा. संस्थान की चेयरपर्सन श्रींमती सरोज राठौर एवं ग्रुप निदेशक डॉ प्रज्ञा सिंह ने विजेता छात्र छात्राओ को पुरस्कार एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान किये. प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग में रतन प्रभाकर एवं पियूष मिस्टर फ्रेशर एवं शालिनी एवं अंजलि मिस फ्रेशेर रहे. इसी प्रकार जीएन एम में अभिषेक एवं अमित मिस फ्रेशर एवं पूनम एवं काजल मिस प्रेशर थे . समारोह के अंत में सह भोज का आयोजन भी किया गया . इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर सहित समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यगण एवं व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के चिकित्सको सहित समस्त शेक्षणिक एवं गैर शेक्षणिक स्टाफ सहित छात्र छात्राए उपस्थित रहे .