व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज़ में आज दिनांक 25/01/2023 को कै. राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी को उनकी 22वी पुण्यतिथि के अवसर पर स्मरण कर भावमय श्रद्धाजंली दी गई। कार्यक्रम श्री अभय चैधरी जिलाध्यक्ष भाजपा के मुख्य आतिथ्य एवं श्री मोहन सिंह राठौर वरिष्ठ भाजपा नेता ने की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता श्री संतोष सिंकरवार के विशिष्ठ उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम अतिथिगणो ने कै. राजमाता जी के आदमकद तेलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंली दी। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने राजमाता जी को नमन् करते हुए उनके द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गए प्रयासो की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महलो की रानी होने के बावजूद उन्होंने दीन दुखियों के दर्द को समझा एवं उसके निराकरण का सतत् प्रयास किया। उनको मालूम था कि आने वाला समय शिक्षित जनो का समय है इसलिए उन्होंने इस क्षेत्र में महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों की स्थापना की। हम सभी उनके हमेशा ऋणी रहेंगे। मुख्यवक्ता श्री अभय चैधरी ने राजमाता जी और इन्दौर की देवी अहिल्या बाई से को आमजनो का मसीहा बताया उन्होंने कहा कि राजमाता जी ने अपने नम्र स्वभाव से सभी का दिल जीता। जब -जब क्षेत्र पर संकट आया सहायता के लिये राजमाता जी हमेशा आगे रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें मोहन सिंह राठौर ने कहा कि मेरे पिताजी का राजमाता जी के साथ बहुत लगाव रहा है। राजमाता जी ने ग्वालियर क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार के लिये अथक प्रयास किये। साथ ही रूग्ण मानवता की सेवा के लिये चिकित्सालय प्रांरभ किये मुझे खुशी है कि डाॅ. राठौर ने न केबल उस महान आत्मा के नाम पर अपने संस्थान का नामकरण किया बल्कि उनके आदर्शो का अनुसरण करते हुए श्रेष्ठ शिक्षा संस्थान खोले एवं गांव के दूर दराज इलाकों में निःशुल्क चिकित्सा शिविरो का आयोजन भी किया। यह राजमाता जी के प्रति सच्ची श्रृद्धाजंली है। यही समय की मांग है। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, सहित समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यगण चिकित्सालय के चिकित्सक समस्त स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित थें।