व्हीआईएसएम में मनाया गया गणतंत्र दिवस एवं वसंत पंचमी उत्सव

Date:2023-02-07 07:07:15

व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ़ स्टडीज में 74 वा गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया | चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर ने राष्ट्र ध्वज फहराया | एनसीसी  कैडेट्स ने आकर्षक परेड कर सलामी दी | गणतंत्र दिवस  के साथ साथ वसंत पंचमी का पर्व भी होने के कारण महाविद्यालय में उत्साह का वातावरण था | फूलो, गुब्बारों से सजे संस्थान  सभागार में कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन से हुई | चेयरपर्सन एवं चेयरमैन के साथ साथ शिक्षकगण एवं अन्यो  ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का पूजन किया| तत्पश्चात संस्थान के  सभी महाविद्यालय के छात्र छात्राओ ने देश भक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी| देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान करने वालो  की वीर गाथाओ से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक की घटनाओं को आकर्षक तरीके से अभिव्यक्ति देकर माहोल को भावमय एवं देश भक्ति  से  परिपूर्ण कर दिया| इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ.  सुनील राठौर में अपने प्रेरक संबोधन में सभी उपस्थितो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये देते हुए संविधान निर्माताओ की स्वतंत्र भारत  के नागरिको से अपेक्षाओ का वर्णन किया | उन्होंने कहा यह हमारे गणतंत्र की ताकत ही है कि  हमारे साथ आजाद हुए मुल्को के मुकाबले आज हम बहुत  उन्नत देश के रूप में जाने जाते है| हमारे देश में निर्वाध रूप से सत्ता हस्तांतरण होता है सभी मिलकर संसद एवं विधान सभा में देश के विकास की योजना बनाते है | देश  की समस्याओ  पर विचार  करते है , उनके समाधान खोजते है | हमारी गिनती दुनिया के सबसे तेजी से उभरती आर्थिक एवं सैन्य शक्ति में होती है ... हमारे विचारो को ध्यान  से सुना जाता हैण्लेकिन मेरे विचार से अभी भी बहुत कुछ किया जाना है |  यदि हम देश को प्रथम पंक्ति में शामिल करना चाहते है तो आधुनिक एवं बेहतर  शिक्षा को प्राथमिकता पर रखना होगा  जमाना आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का है  हमको पूरी तरह समर्पित होकर अपने ध्येय दृश्गुणात्मक शिक्षा. के लिए ही प्रयास करने होंगे  उन्होंने छात्र.छात्राओ से कहा कि आप इस समय  अपने  जीवन के स्वर्णकाल में हैए यह अपने भविष्य को गढने का समय है केवल और केवल पढाई पर ध्यान देवे  आपको आपस में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कर बेहतर परिणाम लाने है इस संस्थान की परंपरा को आंगे ले जाने का उत्तरदायित्व आपका है मुझे उम्मीद है कि आप इस संस्थान से एक  अच्छे एवं योग्य नागरिक बनकर निकलेंगे कार्यक्रम के अंत में  मिष्ठान वितरण भी हुआ  अवसर पर समस्त  महाविध्यालयो के प्राचार्य एवं  व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के चिकित्सक सहित शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ के सदस्य तथा छात्र छात्राए  उपस्थित रहे