व्हीआईएसएम के नर्सिंग महाविद्यालय में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस

Date:2023-02-07 07:11:01

आज दिनांक 04 फरवरी को व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ़ स्टडीज के अंतर्गत संचालित  जय  इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड रिसर्च  एवं व्हीआईएसएम  कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज के सयुक्त तत्वाधान में  विश्व कैंसर दिवस मनाया गया.  कार्यक्रम  वरिष्ठ ऑनको सर्जन  डॉ अनुराग श्रीवास्तव के मुख्य के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ.  दीप प्रज्वल्लित कर माँ सरस्वती के पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ . इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ श्रीवास्तव  ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि कैंसर के प्रति लोगो में जागरूकता बढाने एवं इसकी रोकथाम को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 04 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है इसका उददेश सरकार , हेल्थ प्रोफेशनल एवं  आम जन को कैंसर  से बचाव के प्रति एक जुट  करना है .उन्होंने कहा कि कैंसर से प्रति वर्ष लगभग 10 मिलियन लोगो की  जान जाती है जबकि लोगो की लाइफस्टाइल में बदलाव , नियमित परिक्षण एवं उपचार से इस बीमारी से होने वाली मोतो को रोका जा सकता है . इस वर्ष विश्व कैंसर दिवस की थीम “क्लोज द केयर गैप  “ है इसका मुख्य उद्देश्य  व्यक्तियों  को  उनके जीवन और समुदायों पर कैंसर के प्रभाव को कम करने के लिए कार्यवाही करने , एवं अलर्ट रहने केलिए प्रोत्साहित करना है .यह दुनिया भर में व्यक्तियों , परिवारों और समुदायों पर कैंसर के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए व्यक्तियों, सरकारों और संगठनो के साथ मिलकर काम करने का आव्हान भी है  उन्होंने कहा कि आप सभी  नर्सिंग के छात्र छात्राओ की यह अत्यंत  महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि इस  बीमारी के प्रति लोगो में चेतना जाग्रत करे . बचाव के तरीको को जन जन तक पहुचाये . एक सुरक्षित एवं सुखमय दुनिया के लिए कार्य करे. आपकी शपथ भी आपको यही सब  याद दिलाती है.  मुझे प्रसन्नता है कि आपका व्हीआईएसएम हॉस्पिटल ना केवल हॉस्पिटल के आस पास बल्कि दूर दराज के गाँव में भी स्वस्थ समाज  के लिए  प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है. शिविर लगाकर स्वास्थ समस्याए जानना एवं उनका निराकरण करना एक पवित्र कार्य है इसके लिए आप सभी एवं हॉस्पिटल प्रबंधन साधुवाद के  पात्र है . अतः में संस्थान की ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि   हमारा हॉस्पिटल,  नर्सिंग एवं पैरामेडिकल  महाविद्यालय मानवता की सेवा के लिए समर्पित है . इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में विजता रहे प्रथम प्रियल, द्वितीय दीपक कुशवाह तथा तृतीय निशा, स्पीच प्रतियोगिता में नर्सिंग के छात्र आकाश साहू , मधुरेश  .इस अवसर पर संस्था की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर नर्सिंग प्राचार्या सहित समस्त शेक्षणिक एवं गैर शेक्षणिक staff तथा छात्र छात्राए उपस्थित रहे.