सारे देश के साथ साथ व्हीआईएसएम में भी 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. प्रात: से ही संस्थान परिसर में उत्सव सा माहोल था. जगह जगह राष्ट्र ध्वज के साथ रंग- बिरंगी पताकाये एवं गुब्बारे लगाकर सजावट की गयी. संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठोर ने ध्वजारोहण किया, बॉयज एवं गर्ल्स एनसीसी के कैडेट्स ने आकर्षक मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी. राष्ट्र गान के पश्चात संस्था के सभागार में विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमे महाविद्यालय के छात्र छात्राओ ने राष्ट्र भक्ति से पूर्ण प्रस्तुतियाँ दी.कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुयी.छात्र -छात्राओ ने सामूहिक एवं एकल नृत्य एवं लघु नाटिकाओं द्वारा देश की आजादी एवं सुरक्षा पर अपना सब कुछ दाव पर लगा देने वालो की स्मृतियों में जीवंत प्रस्तुति दी. कुछ छात्रों ने अपने संबोधन से देश के सपनों को साकार करने का संकल्प दुहराया. इस अवसर पर चेयरमैन डॉ सुनील राठौर ने अपने प्रेरणादायक उदबोधन में कहा कि आज का दिन हमारे पुराने संघर्षो एवं नए संकल्पों को स्मरण करने का दिन है. हमने पिछले वर्षो में जो प्रगति की है उसको आधार बनाते हुए विश्व पटल पर तेजी से उभरते भारत के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करना है . आज दुनिया में हमारा मान बढ़ा है. हम विश्व की तीसरी अर्थ व्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. अब चाँद भी हमारी पहुच में आ गया है. दुनिया की बढ़ी- बढ़ी कंपनियां हमारे देश को तकनीकी गतिविधियों का हब बनाने को आतुर है. यह संभव हो सका है नयी पीढ़ी के समर्पण से. हमारी गुणात्मक शिक्षा पद्धति से. आज हम दुनिया में सर्वाधिक युवा जनसँख्या वाले देश है .युवाजन हमारी पूंजी है . हमारे यशस्वी प्रधान मंत्री जी ने सारी दुनिया में देश को प्रतिष्ठा दिलाई है. आज हमारे विचारो को ध्यान से सुना जाता है. महाशक्तिया हमसे मजबूत सम्बन्ध बनाने के लिए आतुर है . संस्थान के महाविद्यालयो के विद्यार्थियों से मै पुन: आग्रह है कि वे अपने अध्ययन काल में पूरा फोकस अपनी पढाई पर ही रखे. यह समय भविष्य निर्माण का है इसका बेहतर उपयोग करे. संस्थान के प्राध्यापकगण उनके मार्गदर्शन के लिये सदेव उपलब्ध है उन्होंने सभी उपस्थितो को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाये दी. इस अवसर पर ग्रुप निदेशक डॉ प्रज्ञा सिंह, समस्त महाविध्यालयो के प्राचार्यगण, व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के चिकित्सक सहित महाविद्यालयों के छात्र छात्राए एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे . अतं में मिष्टान वितरण हुआ एवं छात्र छात्राओ ने भारत माता की जयघोषो के साथ तिरंगा रैली निकाली.