व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज़ में संचालित जय इंस्टीटयूट आॅफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च महाविद्यालय में दिनांक 16/03/2024 को एक वर्कशाप का आयोजन हुआ। वर्कशाप का उद्देश्य नर्सिंग स्टाॅफ को डिलेवरी के समय एवं नवजात शिशु के जन्म पर होने वाली समस्याओं से निपटना था। वर्कशाप में वक्ताओं के रूप में शहर के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रवीन गर्ग एवं डाॅ. प्रवीन मिŸाल उपस्थित रहें। डाॅ. गर्ग एवं डाॅ. मिŸाल ने नवजात शिशु की डमी के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि इंमरजेंसी डिलेवरी आने पर नर्सिंग स्टाॅफ द्वारा डिलेवरी करके शिशु की जान कैसे बचाई जा सकती है। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने सभागार में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से भविष्य में आने वाले छात्र-छात्राऐं जो नर्सिंग स्टाॅफ के पद पर कार्य करेंगे उनके लिये यह एक महत्वपूर्ण जानकारी है जो भविष्य में काम आऐगी। इस मौके पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह , नर्सिंग प्राचार्या प्रो. रक्षा कुलश्रेष्ठ, व्हीआईएसएम अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. ए.के. गुप्ता, नर्सिंग स्टाॅफ व छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।