वीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। क्विज कम्पटीशन में पैरामेडिकल महाविद्यालय रहा प्रथम स्थान पर रहा |
क्विज कम्पटीशन में ग्रुप एफ (अंशुका गौर, हार्दिक, किरण एवं यश) पैरामेडिकल महाविद्यालय प्रथम स्थान पर रहा। मॉडल प्रेजेन्टेशन प्रतियोगिता में ग्रुप 13 (नर्सिंग महाविद्यालय) प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर ग्रुप 14 (नर्सिंग महाविद्यालय) एवं तृतीय स्थान पर ग्रुप 07 (फार्मेसी महाविद्यालय) रहा।मुख्य अतिथि प्रो. बिसेन ने कहा, छात्र-छात्राओं को आर्टिफिशियन लीजेंसी के माध्यम से अपने आप को विकसित कर भारत की तरक्की में अपना योगदान देना चाहिए। आने वाला समय युवाओं का है आप अपनी डिग्री के अलावा भी तार्किक क्षमताओं को विकसित करके विकसित भारत में अपना योगदान अवश्य दें।संस्थान के चेयरमैन डॉ. राठौर ने विकसित भारत के निर्माण में विज्ञान और तकनीक की भूमिका पर जोर देते हुए कहा, भारत बहुत तेजी के साथ विकसित भारत बन रहा है। सूचना और प्रौद्योगिकी का विकास एक नए भारत का निर्माण करेगा। सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह, समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यगण सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।