व्हीआइएसएम ग्रुप आफ स्टूडीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड रिसर्च में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती पूजन एवं फ्लोरेंस नाइटएंगल के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर हुई। सर्वप्रथम नर्सिंग के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा केंडल हाथों में लेकर श्रद्धा भाव से मरीजों की सेवा करने की शपथ ली गई। इसके पश्चात् जीएनएम 2022-23 के विद्यार्थियों ने फ्लोरेंस नाइटएंगल के जीवनकाल एवं उनके समाज में अथक प्रयासों परअंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस के अवसर पर शपथ लेते नर्सिंग स्टूडेंट्स। नईदुनियाप्रकाश डालते हुए नाट्य मंचन की प्रस्तुति दी। संस्थान की चेयरपर्सन सरोज राठौर ने छात्र-छात्राओं को बताया कि नर्स स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ की हड्डी है। वह मरीजों के लिए पहली संपर्क बिन्दु होती है। हमें यादरखना चाहिए कि नर्सों की सराहना केवल प्रशंसा के शब्दों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर संस्थान की ग्रुप निदेशक डॉ प्रज्ञा सिंह , नर्सिंग प्रचार्या सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।