व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्टडीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड रिसर्च महाविद्यालय में सोमवार को विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Date:2025-07-30 09:42:51

व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्टडीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड रिसर्च महाविद्यालय में सोमवार को विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान पर कोमल बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष रहीं। दूसरे स्थान पर खुशबू पाल जीएनएम द्वितीय वर्ष रहीं। वहीं अंतिमा खाण्डे एवं निशा कुमारी जीएनएम द्वितीय वर्ष तीसरे स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता मेंशैलेन्द्र परमार प्रथम स्थान पर, योगेश धाकड़ दूसरे स्थान पर एवं साक्षी राजपूत तीसरे स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता के पश्चात विद्यार्थियों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ता डॉ. मामसी धाकरे ने छात्रों को बताया कि हेपेटाइटिस जांच जितना होंगी, उतना ही ज्यादा हम हेपेटाइटिस मरीजों को इलाज उपलब्ध करा सकते हैं। इसके बाद संस्थान के चेयरमैन डॉ.सुनील राठौर ने बताया कि हेपेटाइटिस लिवर को गंभीर रूप से प्रभावित करने वाली बीमारी है। इससे बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ी दवा है। मरीज को शुरुआती दौर में ही अच्छे चिकित्सक से इलाज लेना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह सहित नर्सिंग स्टाफ व छात्र मौजूद रहे।