व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च महाविद्यालय ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम बिलौआ में एक नुक्कड नाटक के माध्यम से जनमानस में जागरूकता फैलाई। नुक्कड नाटक का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में व्याप्त भ्रातियो को दूर करना और जागरूकता फैलाना था। इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील कुमार सिंह राठौर ने अपने बताया कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि जिस तरह हम अपने शरीर की सेहत का ख्याल रखते है, उसी तरह अपने मन का ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी है। हमारी असली ताकत हमारे शरीर में नहीं होती बल्कि असली ताकत हमारे मन में होती है। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को मेडल व प्रस्तृति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह, नर्सिंग प्राचार्या सहित समस्त स्टॉफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।