26Nov

व्हीआईएसएम काॅलेज में हुआ नर्सिंग का ‘‘ओरियेन्टेशन प्रोग्राम’’

व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्ड़ीज के अन्तर्गत संचालित जय इंस्टीटयूट आॅफ नर्सिंग  एण्ड रिसर्च में आज दिनांक 26/11/2020 को नवीन सत्र 2020-21 के छात्र-छात्राओं का आॅनलाईन ‘‘ओरियेन्टेशन प्रोग्राम’’ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विडियो द्वारा सरस्वती वंदना से हुई । इसके उपरान्त महाविद्यालय कीे प्राचार्या प्रो. रक्षा कुलश्रेष्ठ ने व्हीआईएसएम ग्रुप में संचालित जय इंस्टीटयूट आॅफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च महाविद्यालय के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। उन्होने विद्यार्थियों को बताया कि इंस्टीटयूट द्वारा आॅनलाईन कक्षाओं के माध्यम से समस्त छात्र-छात्राओं की कक्षाऐं आयोजित की जा रही है। आपको भी इस नए माध्यम का उपयोग करते हुए अपना अध्ययन करना है। इसके पश्चात् संस्थान के चैयरमेन डाॅ. सुनील राठौर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि वे अब नये परिवेश में शिक्षा ग्रहण करने जा रहें है अतः उन्हे अपना सम्पूर्ण ध्यान अध्ययन पर ही लगाना चाहिए। वदलते समय में नर्सिंग क्षेत्र रोजगार की अपार सभावनाऐं लेकर आया है अतः आपको अपने शैक्षणिक कार्यकाल में कठोर परिश्रम करते हुए गहनता से विषयो का अध्ययन करना चाहिऐं। इंस्टीटयूट में काफी कुशल एवं अपने विषय में दक्ष प्राध्यापक है और आपको उनके द्वारा दी जाने वाली शिक्षा का पूरी तनमयता से लाभ उठाना चाहिए। अंत में उन्होने छात्र-छात्राओं को नये शिक्षण सत्र के लिये शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह, सहित समस्त नर्सिंग स्टाॅफ व छात्र-छात्राऐं ने आॅनलाईन अपनी भागीदारी की।

08Jun

Ms. RavitaYadav stood second in the merit list

Ms. RavitaYadav a student of Jai Institute of Nursing and Research Gwalior stood second in the merit list of B.Sc. Nursing 2ndYear. The examination was conducted by Madhya Pradesh Medical Science University Jabalpur. MsYadavpassed her  exam obtaining 85.57 % marks. The Chairman Dr. Sunil Kumar Singh Rathore, Chairperson Smt. SarojRathore, Director Dr. Pragya Singh and Principal Mrs. RakshaKulshrethaalongwith all faculties and  staff  wished her all the success in future endeavor