26Dec

व्हीआईएसएम के नर्सिंग महाविद्यालय में हुई फ्रेशेर इंट्रोडक्शन पार्टी

आज व्हीआईएसएम ग्रुप  ऑफ़ स्टडीज के अंतर्गत संचालित  जय इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड रिसर्च  में नए प्रवेशित छात्र छात्राओ  की फ्रेशेर इंट्रोडक्शन पार्टी “नव्यम 2k22 “ का आयोजन किया गया.  फ्रेशेर पार्टी संस्थान के “ गुरुबक्श सिंह सभागार” में आयोजित हुयी. 

10Dec

व्हीआईएसएम में हुई फ्रेशेर इंट्रोडक्शन पार्टी

आज व्हीआईएसएम ग्रुप  ऑफ़ स्टडीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च एवं व्हीआईएसएम कॉलेज ऑफ़  प्रोफेशनल स्टडीज  में नए प्रवेशित छात्र छात्राओ की फ्रेशेर इंट्रोडक्शन पार्टी “फेस्ता देस फ्रेस्कोस” का आयोजन किया गया .पार्टी का शुभारम्भ माँ सरस्वती के पूजन एवं दीप  प्रज्वलन से हुआ 

01Dec

व्हीआईएसएम ग्रुप के महाविद्यालय एव हॉस्पिटल ने मनाया विश्व एड्स दिवस

व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ़ स्टडीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टिट्यूट ऑफ़  नर्सिंग एंड रिसर्च में आज दिनांक 01 दिसंबर  को विश्व एड्स  दिवस  मनाया गया . इस अवसर पर महाविद्यालय  के छात्र – छात्राओ ने ग्राम बिलौआ एवं आंतरी  में जागरूकता रैली निकाली एवं महाविद्यालय में “एड्स से बचाव” विषय पर एक सेमिनार  आयोजित की गयी. 

13Nov

व्हीआईएसएम हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर - 250 मरीजो ने उठाया लाभ

व्हीआईएसएम हॉस्पिटल ने महादजी नगर, शिवपुरी रोड़, ग्वालियर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ डॉ. सुनील कुमार सिंह राठौर, चेयरमैन व्हीआईएसएम कॉलेज एवं डॉ. करूणा स्वतंत्र सक्सेना पूर्व पार्षद के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। शिविर में लगभग 250 से अधिक क्षेत्रवासियों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया,

09Nov

व्हीआईएसएम हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

व्हीआईएसएम हॉस्पिटल ने ग्राम चाँदपुर डबरा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ श्रीमती ईमरती देवी माननीय अध्यक्षा लघु उद्योग निगम, मध्य प्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। शिविर में 400 से अधिक ग्रामीणवासियो ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, उन्हें विभिन्न बीमारियों से सम्बन्धित दवाईयाँ निःशुल्क वितरित की एवं चिकित्सकों ने उन्हे बीमारियों की रोकथाम एवं उनसे बचाव के तरीके भी बताऐं। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया।

19Oct

व्हीआईएसएम में हुआ वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

आज व्हीआईएसएम ग्रुप के अन्तर्गत संचालित जय इंस्टीटयूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेंस एण्ड रिसर्च द्वारा फार्मेसी महाविद्यालयों की ग्वालियर नोडल वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में महिला व पुरूष वर्ग दोनो ही ग्रुप के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज़ के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई।