22Sep

डॉ. सुनील राठौर बने आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के कार्य परिषद सदस्य

मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज़, ग्वालियर के चेयरमैन डॉ. सुनील कुमार सिंह राठौर को मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर का कार्यपरिषद सदस्य मनोनित किया गया है। राजभवन द्वारा इस आशय का आदेश दिनांक 20 सितम्बर 2022 को जारी किया गया।

10Sep

व्हीआईएसएम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज़ ने मनाया ‘‘वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे ’’

व्हीआईएसएम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज में सारे विश्व के साथ-साथ वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। सारे परिसर को रगं बिरंगे गुब्वारो, ध्वजो एवं रंगोली से सजाया गया था। संस्थान के सभागार में हुए कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने फिजियोथैरेपी के महत्व एवं आवश्यकता को दर्शाते हुए एक लद्यु नाटिका प्रस्तुत की।  जिसमें बताया गया कि समय पर दिया गया फिजियोथैरेपी ट्रीटमेंट गंभीर से गंभीर शारीरिक व्याधियों का अचूक ईलाज है।

05Sep

व्हीआईएसएम मे मनाया गया शिक्षक दिवस – शिक्षक हुए सम्मानित

व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ़ स्टडीज में आज शिक्षक  दिवस  पूरे उत्साह एवं गरिमा से मनाया गया. इस अवसर पर संस्थान के अंतर्गत संचालित समस्त  महाविध्यालयों के शिक्षको को सम्मानित किया गया, उनकी सेवाओ एवं उपलब्धियों को सराहा  गया. कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं  माँ सरस्वती की प्रतिमा के पूजन से हुआ. तत्पश्चात समस्त शिक्षको को  बारी बारी से मंच पर बुलाकर शाल, श्रीफल एव पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.

01Sep

व्हीआईएसएम कॉलेज में गणपति बप्पा मोरिया के जयकारो के साथ विराजे गणपति

व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज़ में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर पारम्परिक पूजा अर्चना हवन के साथ गणपति बप्पामोरिया के उद्घोष सहित समारोह पूर्वक व्हीआईएसएम परिवार द्वारा महाविद्यालय परिसर में प्रतिवर्ष की भाती गणपति जी की प्रतिमा की स्थापना की गई। 

30Aug

व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ़ स्टडीज में मनाया गया ”राष्ट्रीय खेल दिवस”

मेजर ध्यान चन्द्र जी की जयंती पर व्हीआईएसएम  ग्रुप ऑफ़ स्टडीज में भी “राष्ट्रीय  खेल दिवस”  पूरे उत्साह से मनाया गया. रंग बिरंगे ध्वज  पूरे  परिसर को खुशनुमा माहोल  प्रदान कर रहे थे . छात्र छात्राओ के लिए  विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी . सर्वप्रथम सभी विधार्थियों ने एकत्र होकर खेल भावना विकसित करने के शपथ ली. 

15Aug

व्हीएसआईएम में मनाया गया “आजादी का अमृत महोत्सव”

  व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ़ स्टडीज में 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर संस्थान परिसर में चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर ने राष्ट्र ध्वज फहराया .राष्ट्र गीत का गायन  हुआ. एनसीसी के कैडेट्स ने आकर्षक परेड कर सलामी दी.  छात्र छात्राओ की टोली ने सम्मोहित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. राष्ट्र भक्ति से परिपूर्ण गीत सुनाकर पूरा माहोल सुखमय कर दिया.