11Oct

व्हीआईएसएम ने किया कै. राजमाता का उनके जन्मदिवस पर पुण्यस्मरण

व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज़ ने को कैलाशवासी श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की 102वीं जन्मतिथि पर उनका पुण्यस्मरण किया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ इसके पश्चात् संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील कुमार सिंह राठौर, चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री मुकेश भदौरिया ने कैलाशवासी राजमाता साहेब के आदमकद चित्र पर माल्यार्पण किया।

05Oct

व्हीआईएसएम कॉलेज मे माँ दुर्गा की प्रतिमा का धूम धाम से हुआ विसर्जन

शारदीय नवरात्री के समापन के साथ ही  व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ़ स्टडीज में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा का विधिवत धूम धाम से विसर्जन किया गया . नो दिन चले इस उत्सव में छात्र छात्राओ ने व्यवस्था संभाली . प्रति दिन नई नई रंगोली प्रतिस्पर्धा आयोजित कर गरबा-डांडिया की प्रस्तुति कर माँ की आराधना की गई. नवे दिन कन्या भोज का आयोजन हुआ जिसमे आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो के बालक- बालिकाओ  को भी भोजन कराया गया. छात्र छात्राओ ने माँ की जय – जयकार करते हुए विसर्जन कार्यक्रम में हिस्सेदारी ली.

26Sep

व्हीआईएसएम कॉलेज में माँ दुर्गा प्रतिमा स्थापना के साथ नवरात्रि महोत्सव प्रारंभ

व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज़ मंे आज दिनांक  26/09/2022 से शारदीय नवरात्रि महोत्सव का धूमधाम से हुआ शुभारंभ। महाविद्यालय के परिसर में माँ दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना विधि-विधान एवं हर्षोल्लास के साथ हुई। सुर्योदय से ही महाविद्यालय में त्योहार का माहौल देखने को मिला छात्र-छात्राओं द्वारा परिसर में बने भव्य मंदिर में मनमोहक रंगोलियाँ बनाई।

22Sep

डॉ. सुनील राठौर बने आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के कार्य परिषद सदस्य

मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज़, ग्वालियर के चेयरमैन डॉ. सुनील कुमार सिंह राठौर को मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर का कार्यपरिषद सदस्य मनोनित किया गया है। राजभवन द्वारा इस आशय का आदेश दिनांक 20 सितम्बर 2022 को जारी किया गया।

10Sep

व्हीआईएसएम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज़ ने मनाया ‘‘वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे ’’

व्हीआईएसएम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज में सारे विश्व के साथ-साथ वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। सारे परिसर को रगं बिरंगे गुब्वारो, ध्वजो एवं रंगोली से सजाया गया था। संस्थान के सभागार में हुए कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने फिजियोथैरेपी के महत्व एवं आवश्यकता को दर्शाते हुए एक लद्यु नाटिका प्रस्तुत की।  जिसमें बताया गया कि समय पर दिया गया फिजियोथैरेपी ट्रीटमेंट गंभीर से गंभीर शारीरिक व्याधियों का अचूक ईलाज है।

05Sep

व्हीआईएसएम मे मनाया गया शिक्षक दिवस – शिक्षक हुए सम्मानित

व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ़ स्टडीज में आज शिक्षक  दिवस  पूरे उत्साह एवं गरिमा से मनाया गया. इस अवसर पर संस्थान के अंतर्गत संचालित समस्त  महाविध्यालयों के शिक्षको को सम्मानित किया गया, उनकी सेवाओ एवं उपलब्धियों को सराहा  गया. कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं  माँ सरस्वती की प्रतिमा के पूजन से हुआ. तत्पश्चात समस्त शिक्षको को  बारी बारी से मंच पर बुलाकर शाल, श्रीफल एव पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.