15Aug

व्हीएसआईएम में मनाया गया “आजादी का अमृत महोत्सव”

  व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ़ स्टडीज में 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर संस्थान परिसर में चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर ने राष्ट्र ध्वज फहराया .राष्ट्र गीत का गायन  हुआ. एनसीसी के कैडेट्स ने आकर्षक परेड कर सलामी दी.  छात्र छात्राओ की टोली ने सम्मोहित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. राष्ट्र भक्ति से परिपूर्ण गीत सुनाकर पूरा माहोल सुखमय कर दिया.

13Aug

व्हीआईएसएम कॉलेज में निकली तिरंगा यात्रा

व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज़ में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आज हर घर तिरंगा अभियान में तिरंगा फहराकर उत्सव मनाया गया। संस्थान के हरे-भरे प्रांगण में भारत माता की जय के उदघोष साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। 

09Aug

व्हीआईएसएम में मनाया गया “विश्व स्तन पान सप्ताह”

व्ही आई एस एम ग्रुप ऑफ़ स्टडीज के  अंतर्गत संचालित  जय  इंस्टिट्यूट  ऑफ़ नर्सिंग एंड रिसर्च में दिनांक 01/08/2022 से दिनांक 08/ 08 2022 तक “विश्व स्तन पान सप्ताह” मनाया गया . सप्ताह भर चले समारोह में अनेक  विद्यार्थियों ने भाग लिया .समारोह के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग एवं प्रेसेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं विषय से सम्बंधित बिन्दुओ पर  प्रेजेंटेशन हुए . प्रत्येक प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया .अंतिम दिन समापन समारोह में विजेताओ को पुरस्कार बाटे गए

11Jul

व्ही एस आई एम में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस

व्हीएसआईएम ग्रुप ऑफ़ स्टडीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टिट्यूट ऑफ़  नर्सिंग एंड रिसर्च में  आज विश्व जनसंख्या दिवस  मनाया गया .  इस वर्ष  विश्व जनसंख्या दिवस   की थीम थी  “अवेयरनेस अबाउट द इफ़ेक्ट ऑफ़ ओवर पापुलेशन ऑन डेवलपमेंट एंड नेचर”. महाविद्यालय में इस अवसर पर जनसंख्या विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे छात्र छात्राओ ने उत्साह से भाग लिया.

02Jul

व्हीआईएसएम हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

व्हीआईएसएम हॉस्पिटल ग्वालियर द्वारा डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में आज दिनांक 02/07/2022 को ए.एम.आई.शिशु मंदिर में अस्पताल के प्रभारी डॉ. आदित्य भार्गव एवं अस्पताल की टीम के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

22Jun

व्हीआईएसएम कॉलेज में मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

व्हीआईएसएम में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगिक कार्यक्रम हूऐं। कार्यक्रम में व्हीआईएसएम के अन्तर्गत संचालित समस्त महाविद्यालयों के विद्यार्थीगण एवं शैक्षणिक स्टॉफ तथा व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के कर्मचारी सम्मिलित हुऐ। कार्यक्रम में गोल्डमेडलिस्ट योग प्रशिक्षक श्री अंकित द्वारा सम्पूर्ण कराया गया।